Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कैसी रही विराट और अनुष्का की डिनर डेट ?

कैसी रही विराट और अनुष्का की डिनर डेट ?

लगातार ब्रेकअप की खबरों के बाद क्रिकेट के स्टार विराट कोहली और बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को साथ देखा गया. उन दोनों को उनके फैंस ने साथ देखा और कुछ तस्वीरें भी कैद की. यह बात कल रात तब की है जब वो अपनी गर्ल फैंड के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट से डिनर कर के बाहर निकल रहे थे.

Advertisement
  • April 7, 2016 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. लगातार ब्रेकअप की खबरों के बाद क्रिकेट के स्टार विराट कोहली और बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को साथ देखा गया. उन दोनों को उनके फैंस ने साथ देखा और कुछ तस्वीरें भी कैद की. यह बात कल रात तब की है जब वो अपनी गर्ल फैंड के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट से डिनर कर के बाहर निकल रहे थे.
 
इन दोनों को साथ देख कर इनके फैंस भी बहुत खुश हुए. जो की उनके द्वारा ली गई तस्वीरों के जरीए देखा जा सकता है. जिन लोगों ने उन्हे रेस्टोरेंट में जाते हुए देखा उनका कहना है कि दोनों एक साथ बहुत बहुत अच्छे लह रहे थे और खुश भी थे. जहां अनुष्का ने काले रंग की ड्रैस पहनी थी. वहीं कोहली भी कैजुअल गेटअप में ही दिखाई दिए.
 
कल से यह बात चर्चा में है कि ब्रेकअप के चलते दोनों साथ कैसे दिख सकते हैं. जबकी दोनों ने कभी भी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. बता दें कि ब्रेकअप के वक्त कहा गया था कि अनुष्का ने अपने करियर को ध्यान में रख कर विराट से शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया था. तभी से दोनों अलग हो गए थे. उसी के बाद दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फोलो करवी भी छोड़ दिया था. अनुमान तो यह लगाया जा रहा था कि अब दोनों एक साथ नहीं दिखेंगे. लेकीन तस्वीरें बता रही हैं कि ये दोनों अब फिर एक साथ हैं.
 

Tags

Advertisement