Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बोपन्ना-मेर्गिया ने जीता मेड्रिड ओपन का खिताब

बोपन्ना-मेर्गिया ने जीता मेड्रिड ओपन का खिताब

मेड्रिड. भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मेर्गिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेड्रिड ओपन का पुरुष युगल खिताब जीत लिया. बोपन्ना और मेर्गिया की गैरवरीय जोड़ी ने फाइनल में सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक और पोलैंड के मार्टिन मातकोवस्की को 6-2, 7-6, 11-9 से हराया.

Advertisement
  • May 11, 2015 7:51 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मेड्रिड. भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मेर्गिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेड्रिड ओपन का पुरुष युगल खिताब जीत लिया. बोपन्ना और मेर्गिया की गैरवरीय जोड़ी ने फाइनल में सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक और पोलैंड के मार्टिन मातकोवस्की को 6-2, 7-6, 11-9 से हराया.

बोपन्ना ने 2015 में अपना तीसरा खिताब जीता. पहले सेट में तो बोपन्ना और मेर्गिया ने आसानी से बाजी मार ली लेकिन दूसरे सेट में सर्बियाऔ-पोलिश जोड़ीदारों ने जोरदार वापसी की और कठिन मुकाबले के बाद 7-6 से यह सेट अपने नाम किया. लेकिन,  बोपन्ना और मेर्गिया ने टाईब्रेकर में खुद को संयम में रखा और 11-9 से बाजी मार ली. 

Tags

Advertisement