नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट विराट कोहली आईसीसी की टी20 रैकिंग में नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं. आईसीसी ने मंगलवार को रैंकिंग जारी की जिसमें कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को पीछे छोड़ दिया है.
विराट ने वर्ल्ड टी 20 के खेले चार मुकाबलों में 184 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से184 रन बनाए हैं. सुपर 10 के मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
बता दें कि कोहली इससे पहले फिंच से 24 अंक पीछे थे लेकिन अपनी धुंधाधार बैंटिंग की बदौलत वे ताजा रैंकिंग में 68 अंकों की बढ़त बना चुके है.विराट के टी-20 रैंकिंग में 871 प्वॉइंट हैं जबकि एरॉन फिंच 803 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए है.
हालांकि बॉलिंग में नंबर एक पर रहले वाले भारतीय बॉलर आर अश्विन खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गए है जबकि पहला स्थान हासिल करने वाले बॉलर सैमुअल बद्री हैं.