आईपीएल इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए भी टीमों ने खजाना खोला।किंग ऑफ़ स्विंग को 10.75 करोड़ रुपये में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में खरीदा है।
IPL Mega Auction Day 2: नीलामी के दूसरे दिन सबसे महंगे ऑलराउंडर मार्को यानसन बिके। यानसन को पंजाब ने 7 करोड़ रुपया देकर ख़रीदा। सैम करन, क्रुणाल पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर जैसे बड़े ऑलराउंडर्स सस्ते में निपट गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रहे फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदा।
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से मात दी है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
24 नवंबर को आईपीएल नीलामी में ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उन्हें लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं श्रेयस को पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा। इन दोनों के अलावा वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथों 23.75 करोड़ में बिके।
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना लिया. बता दे प्रीति ने उस खिलाड़ी को 18 करोड़ की राशि देकर अपने टीम में शामिल किया हैं
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ख़रीदा, वहीं दूसरी तरफ श्रेयश अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपए में ख़रीदा. इन दोनों ने मिलकर करोडों में हाफ सेंचुरी पूरी कर दी, यानि इन दोनों ने मिलकर 53.75 करोड़ रुपए हासिल किए.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है, क्योंकि उनकी पत्नी ऋषिता पटेल ने बेटे को जन्म दिया है। जय शाह पहले से दो बेटियों के पिता हैं और अब उन्होंने अपने घर में बेटे का स्वागत हुआ है।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की कीमत उम्मीद से काफी कम रही। कुछ प्रमुख खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें 5 करोड़ से कम कीमत पर खरीदा गया, जो टीमों के लिए शानदार सौदे साबित हो सकते हैं।
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है। मल्लिका, जो 2024 में आईपीएल की पहली महिला ऑक्शनियर बनीं, उन्होंने इस बार भी अपनी निडरता और आत्मविश्वास से नीलामी को शानदार तरीके से आयोजित किया है। बता दें मल्लिका सागर ने 2023 में ह्यूग एडमीड्स की अनुपस्थिति में अचानक आईपीएल नीलामी की कमान संभाली थी.
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। नीलामी में राहुल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगाई थी. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राहुल के लिए 10.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन अंत में दिल्ली ने उन्हें खरीद लिया है।