मीरपुर. एशिया कप फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला में खेले जा रहे मैच पर बारिश का संकट छाया हुआ था लेकिन मैच शुरु हो गया. इस बीच बांग्लादेश ने भारत को 121 रनों का लक्ष्य दिया है.
भारतीय गेंदबाजों में अश्विन ने एक विकेट ली वहीं नेहरा और जडेजा ने एक-एक विकेट लिए. बांग्लादेश की और से बल्लेबाजी में महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए.
बारिश की वजह से मैच 15-15 ओवर का खेला जा रहा है जिसमें भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 15-15 ओवर के हिसाब से पांच गेंदबाज अधिकतम 3-3 ओबर करा सकते हैं. बता दें कि अंपायरों ने दो बार पिच की जांच की और इसके बाद 15 ओवर का मैच कराने का फैसला लिया गया.