मीरपुर. भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप टी-20 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराकार टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल कर ली है. मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 20 ओवर में भारत को 81 रनों का लक्ष्य दिया.
भारत ने आसान से लक्ष्य को 10.1 ओवर में 9 विकेट से जीत लिया है. भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा जिसमें उन्होंने 26 बॉल में 39 रन बनाए.
इस मैच में वापसी करने वाले आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी किफायती गेंदबाजी की और चार ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह (23 रन देकर एक विकेट), हार्दिक पांड्या (तीन ओवर में 11 रन देकर एक विकेट), युवराज सिंह (दो ओवर में दस रन देकर एक विकेट) और पवन नेगी (16 रन देकर एक विकेट) ने भी उनका अच्छा साथ दिया.