वेलिंगटन. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज मार्टिन क्रो का 53 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. क्रो लिंफोमा बिमारी से जुझ रहे थे.
क्रो को इस बिमारी का पता साल 2012 में चला था. जिसके बाद कीमोथेरेपी के बाद उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था. लेकिन साल 2014 में यह बिमारी रिपीट हो गई. जिसकी घोषणा खुद क्रो ने ही की थी. उन्होंने कहा था कि अब इससे निपट पाना मुश्किल होता जा रहा है.
न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज का जन्म ऑकलैंड में हुआ था. मार्टिन ने कुल 77 टेस्ट मैच और 143 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की है. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 299 था. जो उन्होंने साल 1991 में वेलिंगटन के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे.
मार्टिन लगातार 13 सालों तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने टेस्ट मैचों में 45.36 के औसत से 5,444 रन बनाए थे. मार्टिन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट और वनडे भारत में ही खेला था. नागपुर के मैदान में क्रो ने 26 नवंबर 1995 को आखिरी वनडे मैच खेला था.