एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में भारत आज अपने तीसरे मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा. इससे पहले भारत ने इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश और पाकिस्तान को पटखनी दी है.
मीरपुर. एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में भारत आज अपने तीसरे मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा. इससे पहले भारत ने इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश और पाकिस्तान को पटखनी दी है.
एशिया कप का 7th मैच आज भारत-श्रीलंका के बीच शाम 7 बजे से यहां खेला जाएगा. अपने पहले दोनों टी-20 जीतकर टॉप पर बरकरार टीम इंडिया अगर यह मैच भी जीत जाती है तो फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी.
वहीं, श्रीलंका को फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे. टी20 में एक-दूसरे के खिलाफ दोनों टीमों के बीच अब तक 9 टी20 मैच हुए हैं. इसमें टीम इंडिया को 5 और श्रीलंका को 4 मैच में जीत मिली है.
इस साल दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने हो चुकी है. इसमें 2 मैच में भारत को और 1 मैच में श्रीलंका को जीत मिली है.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, आशीष नेहरा, अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह, पवन नेगी, पार्थिव पटेल और भुवनेश्वर कुमार
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, दिनेश चांदीमल, शेहान जयसूर्या, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कपुगेदारा, नुवान कुलशेखरा, दासुन चनाका, दुष्मंता चमीरा, मिलिंदा श्रीवर्धने, रंगना हेराथ, निरोशन डिकवेला, तिसारा परेरा, जैफ्री वांदरसे और सचित्र सेनानायके