Advertisement
  • होम
  • खेल
  • खली ने लिया अपना बदला, दो मिनट में तीनों रेसलर चित

खली ने लिया अपना बदला, दो मिनट में तीनों रेसलर चित

रविवार को देहरादून में हुए फाइट में भारतीय पहलवान द ग्रेट खली ने कनाडा के रेसलर ब्रॉडी को तो हराया ही साथ ही दो और रेस्लर मैक्स और अपोलो की हेकड़ी भी दो मिनट में ही निकाल दी. इस तरह खली ने खली रिटर्नस का फाइनल अपने नाम कर लिया.

Advertisement
  • February 29, 2016 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
देहरादून. रविवार को देहरादून में हुए फाइट में भारतीय पहलवान द ग्रेट खली ने कनाडा के रेसलर ब्रॉडी को तो हराया ही साथ ही दो और रेसलर मैक्स और अपोलो की हेकड़ी भी दो मिनट में ही निकाल दी. इस तरह खली ने खली रिटर्नस का फाइनल अपने नाम कर लिया.
 
बता दें कि इससे पहले हल्द्वानी में 24 फरवरी को  हुए एक मुकाबले में ब्रॉडी, मैक्स और अपोलो ने खली पर कुर्सी से हमला किया था. जिसके बाद खली को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था.
 
खली नें कहा था कि अगली फाइट में वह कुर्सी का बदला कुर्सी से लेंगे. उन्होंने ऐसा किया भी रविवार को हुए फाइट में खली नें ब्रॉडी स्टील पर कुर्सी से वार किया और साथ ही अन्य दोनों पहलवानों की  भी  जमकर पिटाई की.
 
फाइट में क्या हुआ ?
 
रात करीब 10 बजकर 42 मिनट पर द ग्रेट खली रिटर्न्स का मुकाबला शुरु हुआ. मैक्स, ब्रॉडी और स्टील रिंग में आए आते ही तीनों ने खली को खुला चैलेंज दे डाला. इतना ही नहीं इन्होंने खली के प्रशंसको भी सीधी चुनौती दे डाली.

Tags

Advertisement