विराट पर ICC ने लगाया जुर्माना, कटेगा मैच फीस का 30 प्रतिशत

आईसीसी ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना विराट द्वारा रविवार के दिन एशिया कप T 20 में भारत पाक मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने की वजह हुआ है. विराट पर आईसीसी के आर्टिकल 2.1.5 के तहत फाइन लगा है. जिसमें अंपायर के फैसले पर सहमत न होने की वजह से फाइन लगता है.

Advertisement
विराट पर ICC ने लगाया जुर्माना, कटेगा मैच फीस का 30 प्रतिशत

Admin

  • February 28, 2016 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आईसीसी ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना विराट द्वारा रविवार के दिन एशिया कप T 20  में भारत पाक मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने की वजह हुआ है. विराट पर आईसीसी के आर्टिकल 2.1.5 के तहत फाइन लगा है. जिसमें अंपायर के फैसले पर सहमत न होने की वजह से फाइन लगता है.
 
रविवार को भारत पाकिस्तान मैच के दौरान 15वें ओवर पर अंपायर ने विराट को एलबीडब्लू आउट करार दिया था. जिसके बाद विराट ने इस फैसले पर नाराजगी जताई थी और अंपायर को अपना बल्ला दिखाया था. मैदान छोड़ते वक्त उन्होनें अंपायर को घूरकर देखा और कुछ कहा भी था.
 
हालांकि विराट ने आईसीसी के मैच रेफरी ज्योफ क्रो के फैसले को मंजूर करते हुए अपनी गलती मान ली है. बता दें कि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने पाक के खिलाफ इस मैच में बांग्लादेश की धरती पर 51 गेंदों में 49 रन बनाए थे. इस मैच में अपनी इस शानदार पारी के लिए वह ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुने गए.

Tags

Advertisement