लंदन. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि, वह काउंटी क्रिकेट में वॉरविकशायर को सेवाएं देंगे. एक समय इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे ट्रॉट वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में पूरी तरह असफल रहे. ट्रॉट इस सीरीज की छह पारियों में 72 रन ही जुटा सके.
ट्रॉट का 52 मैचों का टेस्ट करियर बारबाडोस टेस्ट में 0 और 9 के स्कोर के साथ समाप्त हुआ. ट्रॉट ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘मेरे लिए यह फैसला लेना कठिन था लेकिन मेरा यह मानना है कि मेरे खेल का स्तर इतना अच्छा नहीं रह गया है कि मैं इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर सकूं.’
ट्रॉट ने कहा, ‘मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मुझे मानसिक तनाव की समस्या के बाद फिर से वापसी का मौका दिया गया, लेकिन मैं इसे भुना नहीं सका. ऐसे में मेरे लिए क्रिकेट को छोड़ने के अलावा और कोई और चारा नहीं बचा था. मैं अपने प्रशंसकों और साथियों का धन्यवाद करना चाहता हूं.’
वर्ष 2009 में द ओवल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट मैचों में 44.08 के औसत से कुल 3,835 रन बनाए. उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 226 रहा. ट्रॉट ने अपने करियर में नौ शतक और 19 अर्धशतक लगाए. उनके नाम टेस्ट मैचों में पांच विकेट भी हैं.
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल पर शंकराचार्य…
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…