मीरपुर के शेरे ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 45 रनों से हरा दिया है. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए थे. जिसके बाद बांग्लादेश 7 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सका.
मीरपुर. मीरपुर के शेरे ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 45 रनों से हरा दिया है. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए थे. जिसके बाद बांग्लादेश 7 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सका.
बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 44 रन शबीर रहमान ने बनाए. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. रनों की बात करें तो सौम्या सरकार ने 11, इमरूल काईस ने 14, मिशफिकुर रहीम ने 16 और तासकिन अहमद ने 15 रन बनाए.
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट आशीष नेहरा ने लिए. आशीष नेहरा ने 4 ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं बुमराह, अश्विन और पांडेय ने 1-1 विकेट लिया.
भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 55 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं शिखर धवन मात्र 2 रन ही बना सके. धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर तक मैदान में नहीं रूक सके और 8 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं सुरेश रैना ने 12 और युवराज सिंह ने 15 रन बनाए.
20वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा 55 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जमकर खेल रहे हार्दिक पांड्या भी 18 गेंदों में 32 रन बनाकर चलते बने. अंतिम गेंद पर धोनी पुल शॉट खेलकर छक्का लगाया और टीम का स्कोर 166 तक पहुंचा दिया. धोनी ने 8 रन बनाए.