टीम इंडिया मीरपुर के शेरे ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप का पहला मैच बांग्लादेश से खेल रही है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए हैं.
मीरपुर. टीम इंडिया मीरपुर के शेरे ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप का पहला मैच बांग्लादेश से खेल रही है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए हैं.
भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 55 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं शिखर धवन मात्र 2 रन ही बना सके. धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर तक मैदान में नहीं रूक सके और 8 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं सुरेश रैना ने 12 और युवराज सिंह ने 15 रन बनाए.
20वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा 55 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जमकर खेल रहे हार्दिक पांड्या भी 18 गेंदों में 32 रन बनाकर चलते बने. अंतिम गेंद पर धोनी पुल शॉट खेलकर छक्का लगाया और टीम का स्कोर 166 तक पहुंचा दिया. धोनी ने 8 रन बनाए.
6 टी-20 में से जीते 5
टीम इंडिया ने इस साल छह टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 5 में जीत मिली. उसे केवल श्रीलंका के खिलाफ पुणे की तेज पिच पर हार मिली थी. अगर वह एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाती है, तो वर्ल्ड टी-20 के शुरू होने से पहले उसके नाम 11 जीत हो जाएंगी.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: एमएस धोनी (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा।
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), इमरुल कायेस, सब्बीर रहमान, महमुदुल्लाह, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुस्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, अल-अमीन हुसैन, तस्किन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।