न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया फिर बना टेस्ट में नंबर वन

क्राइस्टचर्च. न्यूजीलैंड को क्राइस्टचर्च टेस्ट में 2-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गया है. ऑस्ट्रलिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर ट्रांस तस्मान ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है.

Advertisement
न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया फिर बना टेस्ट में नंबर वन

Admin

  • February 24, 2016 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
क्राइस्टचर्च. न्यूजीलैंड को क्राइस्टचर्च टेस्ट में 2-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गया है. ऑस्ट्रलिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर ट्रांस तस्मान ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. 
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 46 गेंदों में 53 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने सीरिज के पांचवे और आखिरी दिन जीत के लिए जरूरी 201 रन का लक्ष्य 3 विकेट के नुकसान पर लंच के बाद ही हासिल कर लिया.  न्यूजीलैंड की टीम मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 335 रन ही बना पाई थी. इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया यह सीरिज जीत कर भारत को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बन गई है. 
 
ब्रैंडन मैकुलम का आखिरी टेस्ट
 
यह मैच न्यूजीलैंड के कैप्टन ब्रैंडन मैकुलम के करियर का आखिरी टेस्ट मैच था. भले ही उन्हें इस सीरिज में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उन्होनें इस सीरिज में टेस्ट का सबसे तेज शतक लगाकर वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मैकुलम ने 54 गेंदों में शतक पूरा किया था.

Tags

Advertisement