Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #AsiaCup: आज बांग्लादेश रवाना होगी टीम इंडिया

#AsiaCup: आज बांग्लादेश रवाना होगी टीम इंडिया

नई दिल्ली. 24 फरवरी से शुरू हो रहे एशिया कप टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को कलकत्ता से ढाका जाएगी. एशिया कप की मेजबानी इस बार बांग्लादेश कर रहा है. बीसीसीआई ने कहा कि टीम इंडिया रविवार को बांग्लादेश के लिए रवाना होगी.

Advertisement
  • February 21, 2016 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. 24 फरवरी से शुरू हो रहे एशिया कप टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को कलकत्ता से ढाका जाएगी. एशिया कप की मेजबानी इस बार बांग्लादेश कर रहा है. बीसीसीआई ने कहा कि टीम इंडिया रविवार को बांग्लादेश के लिए रवाना होगी.
 
6 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल होंगे. इसके अलावा अफगानिस्तान, ओमान, हांगकांग और यूएई की टीम क्वालीफाईंग के जरिए मुख्य टूर्नामेंट में प्रवेश की कोशिश करेंगी. क्वालीफाईंग से कुल दो टीमें मुख्य राउंड में पहुंचेंगी.
 
भारतीय टीम का पहला मुकाबला 24 फरवरी को बांग्लादेश से है. इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर को लिया गया है. शमी मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से टीम से बाहर हैं.
 
एशिया कप में टीम इंडिया-
महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, पवन नेगी, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार

Tags

Advertisement