जेएनयू में देशविरोधी नारेबाज़ी के विवाद में बॉक्सर योगेश्वर दत्त और शिखर धवन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ट्विटर के जरिये भारतीय सेना का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज उनकी वजह से ही हम देश में बहस कर पा रहे हैं.
नई दिल्ली. जेएनयू में देशविरोधी नारेबाज़ी के विवाद में बॉक्सर योगेश्वर दत्त और शिखर धवन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ट्विटर के जरिये भारतीय सेना का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज उनकी वजह से ही हम देश में बहस कर पा रहे हैं.
कप्तान धोनी ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि आज हम बोलने की स्वतंत्रता पर डिबेट कर पा रहे हैं और ये सब भारतीय सेना की वजह से ही हो पा रहा है.
As v have this debate on freedom of speech our forces r making sure v stay in position to keep debating.
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) February 21, 2016
धोनी ने दूसरे ट्वीट में कहा कि स्पेशल फोर्स और सेना के जवान आपके और हमारी तरह ही आम आदमी होते हैं जो देश के लिए पूरी तरह से प्रेरित होते हैं और वो देश को खुद से पहले रखते हैं.
Spl forces and commando unit’s r normal ppl like u and me who r highly motivated and trained to put the interest of the nation before self
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) February 21, 2016
धोनी की तरह की भारतीय टीम के स्टार ओपनर गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर कहा था, जेएनयू और जाधवपुर यूनिवर्सिटी से बेहद चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं. नेताओं को इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए और हम सभी को अभ देश के लिए एकसुर में खड़े होने की जरूरत है. गंभीर ने दूसरे ट्वीट में राजनीतिक पार्टियों के निशाना बनाते हुए कहा कि सत्ता में फिर से काबिज़ होने के लिए देश के विश्वास के साथ खिलवाड़ मत करिए.
Shocking videos frm JNU & Jadhavpur Uni. Grow up politicians. Dnt politicise this, get united for Mother India.
— GGF (@GautamGambhir) February 16, 2016
वहीं धोनी और गंभीर की तरह ही भारतीय प्रोफेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बेहद आक्रामक ट्वीट कर कहा था कि जिस देश में खेत की डोल का 1 इंच खिसकने पर 10 कत्ल हो जाते हैं, वो कश्मीर दे देगा ? बहुत बड़ी गलतफहमी पाल रखी है कुछ लोगो ने.
जिस देश में खेत की डोल का 1 इंच खिसकने पर 10 कत्ल हो जाते हैं , वो कश्मीर दे देगा?
बहुत बड़ी गलतफहमी पाल रखी है कुछ लोगो ने— Vijender Singh (@boxervijender) February 17, 2016