Advertisement
  • होम
  • खेल
  • गर्लफ्रेंड लिंडसे से अलग हुए टाइगर वुड्स

गर्लफ्रेंड लिंडसे से अलग हुए टाइगर वुड्स

लास एंजिल्स.  स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स और उनकी प्रेमिका लिंडसे वान तीन साल के रिश्ते के बाद अलग हो गए हैं. लिंडसे अमेरिका की स्कीइंग ओलंपिक चैंपियन हैं. दोनों ने अपनी-अपनी व्यस्तताओं को अलगाव की वजह बताया है. हालांकि वॉन के मुताबिक, अलगाव का फैसला आपसी सहमति से लिया गया. लिडंसे ने अपने फेसबुक पेज […]

Advertisement
  • May 5, 2015 6:03 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

लास एंजिल्स.  स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स और उनकी प्रेमिका लिंडसे वान तीन साल के रिश्ते के बाद अलग हो गए हैं. लिंडसे अमेरिका की स्कीइंग ओलंपिक चैंपियन हैं. दोनों ने अपनी-अपनी व्यस्तताओं को अलगाव की वजह बताया है. हालांकि वॉन के मुताबिक, अलगाव का फैसला आपसी सहमति से लिया गया.

लिडंसे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा,  ‘मैंने टाइगर के साथ शानदार वक्त बिताया. दुर्भाग्य से हम दोनों अपनी अपनी जिदगी में इतने व्यस्त हैं कि एक दूसरे के साथ ज्यादा टाइम नहीं गुजार पाते. टाइगर और उनका परिवार मेरे दिल में हमेशा खा जगह रखेगा.’ वहीं टाइगर वुड्स ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि वो वोन के साथ बिताए बेहतरीन पलों को हमेशा याद रखेंगे.

इस संबंध से पहले टाइगर वुड्स ने स्वीडिश मॉडल एलिन नॉडेग्रेन से शादी की थी. लेकिन, वर्ष 2010 में टाइगर वुड्स के कई विवाहेतर संबंधों का राज खुल जाने के बाद एलिन ने वुड्स से तलाक ले लिया था.

Tags

Advertisement