नई दिल्ली. 2015 वर्ल्डकप के बाद से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एशिया कप का हिस्सा भी नहीं होंगे. उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है.
शमी को हाल में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में शामिल किया था, लेकिन अभ्यास मैच के दौरान वे चोटिल हो गए थे और उन्हें वापस आना पड़ा था. उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है.
मोहम्मद शमी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अपना पहला वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ साल 2013 में खेला था. एशिया कप 24 फरवरी से शुरू हो रहा है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ है. इसके बाद टीम टी-20 वर्ल्डकप खेलेगी.