भारत को टी-20 विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं. टी-20 विश्व कप का आयोजन 15 मार्च से होना है और भारत को उससे पहले वेस्टइंडीज से कोलकाता और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुम्बई में खेलेगी
मुंबई. भारत को टी-20 विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं. टी-20 विश्व कप का आयोजन 15 मार्च से होना है और भारत को उससे पहले वेस्टइंडीज से कोलकाता और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुम्बई में खेलेगी.
ईडन गार्डन्स मैदान पर भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 मार्च को खेलना है और फिर 12 मार्च को उसे वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है.
विश्व कप के लिए क्वालीफाईंग मैच धर्मशाला और नागपुर में खेले जाने हैं. इस दौरान क्वालीफाई कर चुकीं टीमें धर्मशाला और मोहाली में भी अभ्यास मैच खेलेंगी.
अफगानिस्तान, हांगकांग और ओमान एशिया कप के दूसरे दौर में पहुंच जाते हैं तो फिर उनके हिस्से के अभ्यास मैचों की तारीख फिर से निर्धारित की जाएगी.
पुरुष टी-20 विश्व कप के साथ महिलाओं का भी टूर्नामेंट खेला जाना है. महिला टीमों का अभ्यास मैच 10 से 14 मार्च के बीच चेन्नई और बेंगलुरू में होंगे.