Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रांची टी-20: 69 रनों से हारा श्रीलंका, सीरीज 1-1 से बराबर

रांची टी-20: 69 रनों से हारा श्रीलंका, सीरीज 1-1 से बराबर

भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 69 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 127 रनों पर ही ढेर हो गई.

Advertisement
  • February 12, 2016 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

रांची. भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 69 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 127 रनों पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कैपूगैदरा ने बनाए. उन्होंने 27 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए. इसके बाद 31 रन चंडीमल ने बनाए.

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही. श्रीलंका ने अपने पहले तीन विकेट मात्र 16 रनों के स्कोर पर खो दिए. श्रीलंका की तरफ से 7 बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए. इसके अलावा श्रीवरदाना ने 28 और शांका ने 27 रन बनाए.

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट आऱ. अश्विन ने लिए. जबकि 2-2 विकेट जडेजा, नेहरा और भुमराह के खाते में गए और एक खिलाड़ी रनआउट हुआ.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 196 रन बनाए. भारत की तरफ से सबसे ज्य़ादा 51 रन शिखर धवन ने बनाए. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 43, रहाणे ने 25, रैना ने 30, मनीष पांडेय ने 27 और धोनी ने 9 रनबनाए.

परेरा की हैट्रिक

पांड्या (27), सुरेश रैना (30) और युवराज सिंह (0) को तेज गेंदबाज तिसारा परेरा ने लगातार गेंदों पर आउट करके हैट्रिक पूरी की. इससे पहले शिखर धवन 25 गेंदों में 51 रन, जबकि रोहित शर्मा 36 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए. अजिंक्य रहाणे ने 21 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया. हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में 27 रनों की तूफानी पारी खेली.

Tags

Advertisement