Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 23 रनों से हराया

मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 23 रनों से हराया

मोहाली. आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 23 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं. 

Advertisement
  • May 3, 2015 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मोहाली. आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 23 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं. किंग्स इलेवन की इस सत्र में यह लगातार चौथी हार है.किंग्स इलेवन के सामने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी.71 रन बनाने वाले लेंडल सिमंस और 36 गेंदों पर 59 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले पार्थि‍व पटेल मुंबई की इस जीत के हीरो रहे. इस जीत के साथ मुंबई के 8 अंक हो गए हैं.

इससे पहले पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर मुंबई के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की. पार्थिव पटेल और सिमंस के अर्धशतकों की बदौलत मुंबई ने पंजाब को 173 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में पंजाब 20 ओवरों में 149 रन ही बना पाई. पंजाब की तरफ से मिलर ने सबसे अधिक 43 रन बनाए तो मुंबई की तरफ से मलिंगा ने दो विकेट झटके. 

IANS

Tags

Advertisement