श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज मंगलवार से शुरू होने जा रही है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में सीरीज का पहले मैच खेला जाएगा. एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर टीम इंडिया अब अपने घर में भिड़ने जा रही है श्रीलंकाई चीतों से लेकिन हालिया फॉर्म और प्रदर्शन को देखें तो आगामी टी20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम के चकनाचूर होने के पूरे आसार हैं.
पुणे. श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज मंगलवार से शुरू होने जा रही है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में सीरीज का पहले मैच खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे शुरू होगा.
एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर टीम इंडिया अब अपने घर में भिड़ने जा रही है श्रीलंकाई चीतों से लेकिन हालिया फॉर्म और प्रदर्शन को देखें तो आगामी टी20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम के चकनाचूर होने के पूरे आसार हैं.
तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम में नए चेहरों के रूप में दिल्ली के लेफ्ट आर्म स्पिनर पवन नेगी और बल्लेबाज मनीष पांडे को शामिल किया गया है.
टीम इस प्रकार है:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांडेय, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत भुमराह, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार और पवन नेगी.