Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दुनिया की सबसे बड़ी फाइट पर लगा 1900 करोड़ रुपए का दांव

दुनिया की सबसे बड़ी फाइट पर लगा 1900 करोड़ रुपए का दांव

नई दिल्ली. लास वेगास में बॉक्सिंग रिंग के दो बादशाहों फ़्लायड मेवेदर और मैनी पैकियाओ की बहुचर्चित टक्कर का इंतजार पूरी दुनिया को है. इस भिड़ंत को फाइट ऑफ द सेंचुरी करार दिया गया है. मुकाबला दो मई की रात को नौ बजे (भारतीय समयानुसार तीन मई को करीब सुबह आठ बजे) होगा. दुनिया के सबसे अमीर एथलीट मेवेदर जीते तो यह उनकी लगातार 48वीं जीत होगी. 

Advertisement
  • May 2, 2015 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. लास वेगास में बॉक्सिंग रिंग के दो बादशाहों फ़्लायड मेवेदर और मैनी पैकियाओ की बहुचर्चित टक्कर का इंतजार पूरी दुनिया को है. इस भिड़ंत को फाइट ऑफ द सेंचुरी करार दिया गया है. मुकाबला दो मई की रात को नौ बजे (भारतीय समयानुसार तीन मई को करीब सुबह आठ बजे) होगा. दुनिया के सबसे अमीर एथलीट मेवेदर जीते तो यह उनकी लगातार 48वीं जीत होगी. 

वहीं पैकियाओ 64 में से 57 में जीते हैं, दो ड्रॉ रहे और पांच में उन्हें हार मिली. मुकाबला चाहे जो भी खिलाड़ी जीते मगर दोनों बॉक्सरों को भारी भरकम राशि मिलेगी. मेवेदर को करीब 950 करोड़ रुपए जबकि पैकियाओ को 633 करोड़ रुपए मिलेंगे. मुकाबले के विजेता को WBC (वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल) द्वारा एक बेल्ट दी जाएगी जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए है.

फो‌र्ब्स के अनुसार इस मुकाबले से रिकॉर्ड 1900 करोड़ या इससे अधिक की राशि की कमाई होने की उम्मीद है.

Tags

Advertisement