October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pak vs Eng: दूसरे टेस्ट मैच में टूटा 135 साल पुराना रिकॉर्ड, इंग्लैंड के स्पिनर ने रच दिया इतिहास
Pak vs Eng: दूसरे टेस्ट मैच में टूटा 135 साल पुराना रिकॉर्ड, इंग्लैंड के स्पिनर ने रच दिया इतिहास

Pak vs Eng: दूसरे टेस्ट मैच में टूटा 135 साल पुराना रिकॉर्ड, इंग्लैंड के स्पिनर ने रच दिया इतिहास

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : October 15, 2024, 2:54 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है, यह मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हाल ही में पीसीबी (PCB) ने बाबर आजम को ड्रॉप कर दिया है. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल छिड़ा हुआ है. हालांकि इस ही बीच इंग्लैंड के एक गेंदबाज ने ऐसा कारनामा कर दिया है जो कि चारों ओर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने जानी ब्रिग्स का 135 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया दिया है.

जैक लीच ने ध्वस्त किया 135 साल पुराना रिकॉर्ड

दरअसल दूसरे टेस्ट मैच में जैक लीच ने शुरुआत में ही पाकिस्तान के 2 विकेट चटकाए . पहले उन्होंने अब्दुल्लाह शफीक फिर शान मसूद का विकेट चटकाया. जैक ने ये दोनों विकेट 10 ओवर के अंदर लिए है. ऐसा करने के बाद जैक लीच ने जॉनी ब्रिग्स का 135 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जैक लीच अब जानी ब्रिग्स के बाद 10 ओवर में 2 विकेट लेने वाले पहले अंग्रेजी स्पिनर बन गए है.

पाकिस्तान बुरी तरह हारी थी पहला टेस्ट

पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को बहुत गंदी हार का सामना करना पड़ा था. बता दें इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के दिए 556 रनों के जवाब में 823 रनों का  विशालकाय लक्ष्य खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से करारी शिकस्त दे दी थी. बाबर आजम को टीम से हटाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में घमासान मचा हुआ है. ऐसे में पाकिस्तान के सामने ये मैच जीत अपनी शाख बचाने का भरपूर प्रयास करेगी.

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन