नई दिल्ली. दिल्ली डेयरडेविल्स ने सलामी बल्लेबाजों के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया. अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे डेयरडेविल्स को जीत के लिए 119 रनों का बेहद आसान लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 37 गेंद गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर हासिल किया.
नई दिल्ली. दिल्ली डेयरडेविल्स ने सलामी बल्लेबाजों के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया. अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे डेयरडेविल्स को जीत के लिए 119 रनों का बेहद आसान लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 37 गेंद गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर हासिल किया.
डेयरडेविल्स की ओर से पारी की शुरुआत करने आए मयंक अग्रवाल (52 नाबाद) और श्रेयष अय्यर (54) ने पहले विकेट के लिए 12.3 ओवरों में 106 रनों की साझेदारी कर किंग्स इलेवन के गेंदबाजों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.
डेयरडेविल्स की ओर से आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज अय्यर रहे जिनका विकेट शार्दुल ठाकुर ने हासिल किया. अय्यर ने 40 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए. नाबाद लौटे मयंक ने भी इतने ही गेंदों में छह चौके और एक छक्का जमाया. इससे पूर्व, जहीर खान (17/2) और नाथन कोल्टर नील (20/4) की घातक गेंदबाजी के सामने किंग्स इलेवन पंजाब टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर केवल 118 रन बना सकी.