#IPL: राजकोट की टीम ‘गुजरात लायंस’ के कप्तान बने रैना

आईपीएल-9 में राजकोट की टीम को 'गुजरात लायंस' का नाम मिला हैं. इस टीम के लिए टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना को टीम का कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हॉज को कोच बनाया गया है.

Advertisement
#IPL: राजकोट की  टीम ‘गुजरात लायंस’ के कप्तान बने रैना

Admin

  • February 2, 2016 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. आईपीएल-9 में राजकोट की टीम को ‘गुजरात लायंस’ का नाम मिला हैं. इस टीम के लिए टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना को टीम का कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हॉज को कोच बनाया गया है.

बीसीसीआई ने आईपीएल में दो साल के लिए दो टीमों राजकोट और पुणे को ‘एंट्री’ दी है. ये दोनों टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह ले रही हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त जांच समिति ने इसी साल जुलाई में निलंबित कर दिया था.

आईपीएल से निलंबित किए जाने के बाद चेन्नलई सुपर किंग्सस के एमएस धोनी, सुरेश रैना, फेफ डुप्लेसी, ब्रेंडन मैक्क लम, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो तथा राजस्थान रॉयल्सो के खिलाडि़यों अजिंक्य् रहाणे, स्टीरवन स्मिथ, जेम्सड फॉल्कबनर की पिछले साल दिसंबर में बोली कराई गई थी.

इस बोली में राजकोट टीम ने रैना, जडेजा, मैक्कलम, फॉल्केनर और ड्वेन ब्रावो के नामों पर मुहर लगाई थी जबकि धोनी, अश्विन, रहाणे, स्मिथ और डुप्लेजसी पुणे टीम के लिए चुने गए थे. 

Tags

Advertisement