#INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले ही तीन में से दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. चोटिल फिंच के बाहर होने के कारण शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं.

Advertisement
#INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत

Admin

  • January 31, 2016 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले ही तीन में से दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. चोटिल फिंच के बाहर होने के कारण शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं.
 
टीम इंडिया ने पहले मैच में 37 रन से हराया था. इस मैच में विराट ने 90 रन की पारी खेली थी. टीम इंडिया ने दूसरे मैच में 27 रन से जीत दर्ज की. इसमें रोहित ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली. 
 
ऑस्ट्रेलिया में 5 बदलाव
टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पांच बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में उस्मान ख्वाजा, बैनक्रॉफ्ट, ट्रैविस हेड, बॉयस, शॉन टेट को शामिल किया गया है, जबकि एरॉन फिंच, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉल्कनर, नैथन लियोन और जॉन हैस्टिंग्स नहीं खेल रहे हैं.
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए समस्या ही समस्या
ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज से ज्यादा न्यूजीलैंड दौरे की चिंता है, तभी उसने डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, जॉन हेस्टिंग्स और केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ियों को वहां रवाना कर दिया है. इस बीच शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान एरॉन फिंच भी चोट के कारण बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनके सामने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी मुश्किल खड़ी हो गई है.
 
टीमें.
भारत. एमएस धोनी (कैप्टन), आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, आशीष नेहरा, हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और युवराज सिंह.
ऑस्ट्रेलिया. शेन वॉटसन (कैप्टन), स्कॉट बोलैंड, कैमरन बॉयस, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, क्रिस लिन, शेन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन टेट, एंड्र्यू टाइ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट.

Tags

Advertisement