Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टी-20 सीरीज पर भारत का कब्जा, 27 रनों से हारा ऑस्ट्रेलिया

टी-20 सीरीज पर भारत का कब्जा, 27 रनों से हारा ऑस्ट्रेलिया

तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने मेलबर्न टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों से हराकर ये खिताब अपने नाम किया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

Advertisement
  • January 29, 2016 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने मेलबर्न टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों से हराकर ये खिताब अपने नाम किया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

भारत से मिले 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 74 रन कप्तान फिंच ने बनाए. इसके अलावा शॉन मार्श ने 23, लॉयन ने 2, मैक्सवेल ने 1, वॉटसन ने 15, फॉक्नर ने 10, वाडे ने 16 और हैसटिंग्स ने4 रन बनाए.

वहीं भारत की तरफ से जडेजा और भुमराह ने दो-दो विकेट लिए. जबकि अश्विन, पांड्य और युवराज ने एक-एक विकेट लिया.

भारत ने बनाए थे 3 विकेट पर 184 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 32 गेंदों पर 42 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने 47 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. रोहित रन आउट हुए.

पिछले मैच में नबाद 90 रन बनाने वाले विराट कोहली ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की. विराट कोहली ने 33 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्कों की मदद से नाबाद 59 शानदार रन बनाए. वहीं कप्तान धोनी ने 9 गेंदो में 14 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल और टेल ने एक-एक विकेट लिया है.

Tags

Advertisement