भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी स्विट्जरलैंड की जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया है. सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था.
नई दिल्ली. भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी स्विट्जरलैंड की जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने चेक गणराज्य की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से हराया.
.@mhingis & @MirzaSania already have two Aussie titles in 2016. Can they make it a third at the #AusOpen? pic.twitter.com/29kmkrYWkO
— Australian Open (@AustralianOpen) January 29, 2016
सानिया-हिंगिस जोड़ी ने महिला डबल्स में लगातार 30वां खिताब जीता है. ये उनके ग्रैंड स्लैम खिताब की हैट्रिक है. इससे पहले इस जोड़ी ने विंबलडन और यूएस ओपन 2015 का खिताब अपने नाम किया था.
सानिया-हिंगिस ने जनवरी में ही अपनी लगातार 29वीं जीत हासिल की थी. इस जोड़ी के नाम सबसे ज्यादा लगातार जीत का विश्व रिकॉर्ड भी इनके नाम दर्ज हो गया था. इस जीत के साथ ही इस जोड़ी ने गिगी फर्नांडिस और नताशा ज्वेरेवा के लगातार 28 जीत के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. गिगी और नताशा की जोड़ी ने 1994 के सत्र में लगातार 28 जीत हासिल की थी.