बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. इसकी शुरुआत 24 फरवरी से होगी और फाइनल 6 मार्च को खेला जाएगा. इसका पहला मैच टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.
नई दिल्ली. बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. इसकी शुरुआत 24 फरवरी से होगी और फाइनल 6 मार्च को खेला जाएगा. इसका पहला मैच टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.
27 फरवरी को भिड़ेंगे भारत-पाक
इस टूर्नामेंट के लीग दौर में भारत और पाकिस्तान 27 फरवरी को मीरपुर में भिड़ेंगे. इससे पहले दोनों देशों के बीच आखिरी मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था.
टी-20 वर्ल्ड कप में भी होगा सामना
भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में भी दोनों टीमें 19 मार्च को धर्मशाला में आमने-सामने होंगी. वर्ल्ड कप 8 मार्च से शुरू होगा और फाइनल मैच 3 अप्रैल को खेला जाएगा.
एशिया कप की टीमें
इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान, हांगकांग, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें भी हिस्सा लेंगी.
एशिया कप का शेड्यूल
24 फरवरी – इंडिया बनाम बांग्लादेश
25 फरवरी – श्रीलंका बनाम टीबीडी (टीम का नाम बाद में तय होगा)
26 फरवरी – बांग्लादेश बनाम टीबीडी
27 फरवरी – इंडिया बनाम पाकिस्तान
28 फरवरी – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
29 फरवरी – पाकिस्तान बनाम टीबीडी
1 मार्च – इंडिया बनाम श्रीलंका
2 मार्च – बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान
3 मार्च – इंडिया बनाम टीबीडी
4 मार्च – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
6 मार्च – फाइनल