Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऑक्शन में 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बिके वैभव सूर्यवंशी, लेकिन मैच में बनाए सिर्फ 1 रन

ऑक्शन में 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बिके वैभव सूर्यवंशी, लेकिन मैच में बनाए सिर्फ 1 रन

30 नवंबर, शनिवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी को भी मौका मिला, लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और पाकिस्तान के सामने 9 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए.

Advertisement
Vaibhav Suryavanshi
  • November 30, 2024 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली  : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी चर्चा का विषय बने हुए थे. राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. वैभव ने आईपीएल में सबसे युवा करोड़पति का खिताब अपने नाम कर लिया था. लेकिन 13 साल के वैभव पाकिस्तान के सामने पूरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए.

1 रन पर आउट हुए वैभव

इन दिनों खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप 2024 में आज यानी 30 नवंबर, शनिवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी को भी मौका मिला, लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और पाकिस्तान के सामने 9 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. भारत की तरफ से वैभव को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी. उनके साथ ओपनिंग में आयुष म्हात्रे उतरे थे. रन चेज कर रही टीम इंडिया का पहला विकेट आयुष म्हात्रे के रूप में गिरा , जो 14 गेंदों में 5 चौके लगाकर 20 रन बनाकर आउट हो गए . फिर टीम इंडिया को दूसरा झटका वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा , जो सिर्फ 01 रन बनाकर आउट हो गए. वैभव का यह प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स को चिंता में डालने वाला हैं.

पाकिस्तान ने बनाए 281 रन

मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया. टीम ने 50 ओवर में 281/7 रन बनाए. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहदअच्छी हुई थी. टीम का पहला विकेट 31वें ओवर में 160 रनों पर गिरा था. ऐसा लगा रहा था कि पाक टीम आसानी से 300 रनों का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं हुआ . भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को 300 रनों से पहले ही रोक दिया.

इस दौरान टीम इंडिया के लिए समर्थ नागराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए . इसके अलावा आयुष म्हात्रे ने 2 विकेट अपने नाम किए. बाकी 1-1 विकेट युधाजित गुहा और किरण चोरमले ने लिये

Read Also :न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन ने टेस्ट मैच में रचा इतिहास, बने 9000 रन बनाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज

Advertisement