भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. वर्ल्ड कप टी-20 को देखते हुए यह सीरीज अहम मानी जा रही है. टॉस के बाद कप्तान धोनी ने बताया कि टी-20 प्लेइंग इलेवन में युवराज सिंह, आशीष नेहरा और सुरेश रैना की वापसी हुई है. वहीं हार्दिक पांड्या डेब्यू करेंगे.
एडिलेड. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. वर्ल्ड कप टी-20 को देखते हुए यह सीरीज अहम मानी जा रही है.
युवराज, नेहरा, रैना की वापसी
टॉस के बाद कप्तान धोनी ने बताया कि टी-20 प्लेइंग इलेवन में युवराज सिंह, आशीष नेहरा और सुरेश रैना की वापसी हुई है. वहीं हार्दिक पांड्या डेब्यू करेंगे.
बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किए जाने की जानकारी ट्वीट करके दी. वे इंडिया के लिए टी-20 डेब्यू करेंगे.
टीम इंडिया ने 9 में से जीते 5 मैच
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे पांच मैचों में जीत मिली है. अगर भारत, ऑस्ट्रेलिया को इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से हरा देता है, तो वह टी-20 में शीर्ष स्थान पर आ जाएगा. टीम इंडिया इस समय रैंकिंग में आठवें स्थान पर है.