#AusvsInd: तीन T-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल

पांच वनडे मैचों की सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल एडीलेड के ओवल मैदान पर खेलेगी. टी-20 में फिलहाल टीम इंडिया की रैंकिंग 8वीं है. सीरीज 3-0 से जीतने की स्थिति में टीम इंडिया नंबर 1 बन जाएगी जबकि 2-1 से जीतने पर यह 7वें पायदान पर होगी.

Advertisement
#AusvsInd: तीन T-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल

Admin

  • January 25, 2016 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

एडिलेड. पांच वनडे मैचों की सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल एडीलेड के ओवल मैदान पर खेलेगी.

टी-20 में फिलहाल टीम इंडिया की रैंकिंग 8वीं है. सीरीज 3-0 से जीतने की स्थिति में टीम इंडिया नंबर 1 बन जाएगी जबकि 2-1 से जीतने पर यह 7वें पायदान पर होगी. टीम डायरेक्टर रवि शास्‍त्री के मुताबिक ‘यहां से टी-20 वर्ल्डकप तक हर मैच महत्वपूर्ण है, क्योंकि खिलाड़ियों को आजमाकर सही कॉम्बिनेशन हमें तलाशना है’.

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इस सीरीज के लिए टीम में हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युवराज सिंह और आशीष नेहरा टीम में शामिल है.

टीम डायरेक्टर रवि शास्‍त्री ने युवराज के बारे में कहा कि ‘युवराज शानदार खिलाड़ी है, टी-20 में उसका रिकॉर्ड अच्छा है, वो मैच विनर है’ दूसरी ओर, आशीष नेहरा से भी शास्‍त्री को बड़ी उम्मीदें हैं. नेहरा के बारे में उन्‍होंने कहा कि आशीष नेहरा काफी अनुभवी है, हम उसके अनुभव का फायदा उठाएंगे.

 

 

Tags

Advertisement