भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 331 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने शानदार शतक लगाया है.
सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 331 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने शानदार शतक लगाया है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट मात्र 6 रन के स्कोर पर एरॉन फिंच के रूप में गिरा. फिंच 6 रन बनाकर इशांत की गेंद पर एलबीडब्लयू हो गए. इसके बार टीम को दूसरा झटका कप्तान स्मिथ के रूप में लगा. स्मिथ 28 रन बनाकर आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 113 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्कों की मदद ने शानदार 122 रन बनाए. वहीं, मिचेल मार्श ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेदों पर नाबाद 102 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉर्ज बैली ने 6, शॉन मार्श ने 7 औऱ वाडे ने 30 रन बनाए. भारत की तरफ से दो-दो विकेट इशांत शर्मा और भुमराह ने लिए. जबकि एक-एक विकेट उमेश यादव और ऋषि धवन को मिला.
बता दें कि भारत 5 वनडे मैचों की सीरीज पहले ही हार चुका है. भारत सीरीज में 4 मैच हार चुका है. ऐसे में भारत इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा.