कैनबरा वनडे: भारत को 349 रनों का लक्ष्य, फिंच का शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथा मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 348 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरॉन फिंच ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही. टीम की तरफ से सलामी जोड़ी डेविड वार्नर और एरॉन फिंच ने शानदार बल्लेबाजी की.

Advertisement
कैनबरा वनडे: भारत को 349 रनों का लक्ष्य, फिंच का शतक

Admin

  • January 20, 2016 7:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कैनबरा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथा मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 348 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरॉन फिंच ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही. टीम की तरफ से सलामी जोड़ी डेविड वार्नर और एरॉन फिंच ने शानदार बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका वार्नर के रूप में लगा जब इशांत शर्मा ने उन्हें 93 रन पर आउट किया. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 187 के स्कोर पर गिरा.

मैच में एरॉन फिंच ने 107 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 107 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने 33, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 51, मैक्सवेल ने 41 और जॉर्ज बैली ने 10 रन बनाए.

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट इशांत शर्मा और 3 विकेट उमेश यादव ने लिए है. भारत ने इस मैच के लिए अपने अंतिम एकादश में युवा तेज गेंदबाज बरिंदर सरन के स्थान पर अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है. 5 मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त ले चुका है.

 

 

Tags

Advertisement