कैनबरा. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले चौथे वनडे में भारतीय टीम कैनबरा के मैदान पर उतरी. पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पहले ही हार चुकी है. वही सीरीज के चौथे मैच में टीम क्लीन स्वीप बचने उतरेगी. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की यह कोशिश रहेगी की टीम सीरीज का कोई भी मैच जीते बिना घर वापस न लौटें.
इसी जद्दोजहद में टीम की कोशिश जीत हासिल करने की होगी. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य सीरीज में एक और मैच जीत कर अजेय रहना होगा. पहले तीन मैचों में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दोयम दर्जे की गेंदबाजी के कारण भारत को तीनों मैचों में हार झेलनी पड़ी.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पांच मैचों की सीरीज में पहले ही हार चुकी भारतीय क्रिकेट टीम आज कैनबरा मैदान पर जब चौथा मैच खेलने उतरेगी तो उसकी कोशिश अपनी साख बचाने की होगी. इस सीरीज में भारतीय टीम ने अबतक के सभी मैचों में पहले बल्लेबाजी की थी, जबकि आज के मैच में टीम पहले गेंदबाजी करेगी.
दोनों टीमों में बदलाव
टीम इंडिया में तेज गेंदबाज बरिंदर सरां की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा विकेट थोड़ा स्लो होता जाएगा. इसे देखते हुए उन्होंने स्कॉट बोलैंड की जगह स्पिनर नैथन लियॉन शामिल किया है, वहीं बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर की वपासी हुई है, जिससे शॉन मार्श को बाहर बैठना पड़ेगा.
टीमें.
भारत. महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, गुरकीरत मान, ऋषि धवन, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, बरिंदर सरन.
ऑस्ट्रेलिया. स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरोन फिंच, जॉर्ज बेली, जॉन हेस्टिंग्स, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फाकनेर, मैथ्यू वेड, मिशेल मार्श, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, शॉन मार्श, केन रिचर्डसन.