IPL: सिर्फ एक सीजन के लिए पुणे के कप्तान बने धोनी

भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आज इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए संजीव गोयनका की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का कप्तान चुना गया है. टीम लोगो और कप्तान के नाम का ऐलान करते हुए गोयनका ने कहा कि मैं 2016 सत्र के लिये राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान के तौर पर धोनी का स्वागत करता हूं.

Advertisement
IPL: सिर्फ एक सीजन के लिए पुणे के कप्तान बने धोनी

Admin

  • January 18, 2016 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आज इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए संजीव गोयनका की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का कप्तान चुना गया है.

टीम लोगो और कप्तान के नाम का ऐलान करते हुए गोयनका ने कहा कि मैं 2016 सत्र के लिये राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान के तौर पर धोनी का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से बेहतरीन कप्तान रहे हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका कप्तानी का रिकार्ड यादगार है, मेरा मानना है कि वह मैदान के भीतर और बाहर बेहतरीन कप्तानी करेंगे.

यह पूछने पर कि धोनी को सिर्फ एक सत्र के लिये कप्तान क्यों बनाया गया, उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारा फोकस सिर्फ 2016 पर और टीम बनाने पर है. यही वजह है कि हमने एक सत्र के लिये धोनी को कप्तान बनाया है.

पुणे की इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस,  भारत के अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन भी हैं.

 

Tags

Advertisement