भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य को छू लिया. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.
ब्रिसबेन. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य को छू लिया. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिंच और मार्श ने 71-71 रन बनाए. वहीं कप्तान स्मिथ ने 46, मैक्सवेल ने 26 और जॉर्ज बैली ने नाबाद 76 रन बनाए. भारत की तरफ से जडेजा, इशांत और यादव ने 1-1 विकेट लिया.
इससे पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर शानदार शतक बनाया है. रोहित ने 127 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौको की मदद से 124 रन बनाए.
रोहित का ये 10वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां शतक है. रोहित ने पर्थ वनडे में भी शानदार नाबाद 171 रन बनाए थे. विराट के 59 के रनआउट होने के बाद रोहित ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.
इससे पहले धवन 6 बनाकर जोएल पेरिस की गेंद पर आउट हुए, जिसके बाद रोहित शर्मा और कोहली के बीच 125 रनों की साझेदारी हुई. विराट कोहली 7000 के आंकड़े से महज 19 रन पीछे रह गए. मैच में रहाणे ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदो पर 89 रन बनाए. वहीं कप्तान धोनी ने 11, मनीष पांडे ने 6, जडेजा ने 5 और अश्विन ने 1 रन बनाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोएल पेरिस, बोलैंड और फॉल्कनर ने एक-एक विकेट लिए.