तेंदुलकर ने शेयर किया स्कूल के दिनों का डरावना वाक्या

महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अपने स्कूल दिनों में हुई एक डराने वाली घटना को शेयर किया है. सचिन ने मुंबई रेलवे पुलिस द्वारा शुरू की गई दो योजनाओं, यात्री को सुरक्षा संदेश पहुंचाने (एसएमईईपी) और बी-सेफ के उद्घाटन समारोह पर इस घटना को याद किया.

Advertisement
तेंदुलकर ने शेयर किया स्कूल के दिनों का डरावना वाक्या

Admin

  • January 13, 2016 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अपने स्कूल दिनों में हुई एक डराने वाली घटना को शेयर किया है. सचिन ने मुंबई रेलवे पुलिस द्वारा शुरू की गई दो योजनाओं, यात्री को सुरक्षा संदेश पहुंचाने (एसएमईईपी) और बी-सेफ के उद्घाटन समारोह पर इस घटना को याद किया.
 
उन्होंने कहा, “मैंने 11 साल की उम्र से रेल में सफर करना शुरू कर दिया था. मैं जब सफर करता था तो मेरे साथ मेरा किटबैग होता था. मुझे भी रेल में धक्के खाने का अनुभव है और यह मेरे साथ हमेशा रहेगा.”
 
उन्होंने घटना को याद करते हुए कहा, “मैं विले पार्ले में अपने एक दोस्त के यहां गया था और हम पांच-छह लड़के थे. हमने सुबह अभ्यास किया और फिर उसके यहां लंच पर गए। उसके बाद हमने फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद हमें अभ्यास में पहुंचने में देरी हो गई थी इसलिए हमने रेल पटरी को पार करना तय किया और पार कर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए और दादर की रेल में चढ़ गए.” 
 
उन्होंने कहा, “पटरी को पार करते समय बीच में हमें महसूस हुआ कि रेल काफी तेजी से आ रही है। हम पटरी पर किटबैग के साथ अपने घुटनों तक झुक गए थे. यह काफी डरावना अनुभव था लेकिन इसके बाद हमने कभी पटरी पार नहीं की.”सचिन ने यात्रियों से रेल पटरी पर न बैठने और भीड़ अधिक होने पर यात्रा न करने की अपील की.
 
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आज हर एक मिनट कीमती है लेकिन पांच मिनट के लिए आप कानून तोड़ रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, यह बहुत गलत है.” 

Tags

Advertisement