न्यूजीलैंड के मुनरो नहीं तोड़ पाए युवराज का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. लेकिन वह भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.

Advertisement
न्यूजीलैंड के मुनरो नहीं तोड़ पाए युवराज का रिकॉर्ड

Admin

  • January 11, 2016 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

ऑकलैंड. न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. लेकिन वह भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.

14 गेंदों में बनाए 50 रन

मुनरो ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ 14 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और सात छक्के मारे थे. इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड मार्टिन गुपटिल के नाम था, जो उन्होंने 19 गेंदों में बनाया था.

युवराज हैं टॉप पर

मुनरो से अधिक तेजी से सिर्फ युवराज सिंह ने अर्धशतक लगाया है. टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज ने 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था. उस मैच में युवराज ने इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.

 

Tags

Advertisement