Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 13 साल बाद भारत में WWE दंगल में लड़ेंगे दिग्गज बॉडी बिल्डर

13 साल बाद भारत में WWE दंगल में लड़ेंगे दिग्गज बॉडी बिल्डर

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के इंडियन्स फैन्स के लिए खुशखबरी है कि 13 साल बाद भारत में WWE के सितारे एक-दूसरे को पटकनी देंगे. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 15 और 16 जनवरी को WWE मैच का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement
  • January 8, 2016 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के इंडियन्स फैन्स के लिए खुशखबरी है कि 13 साल बाद भारत में WWE के सितारे एक-दूसरे को पटकनी देंगे. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 15 और 16 जनवरी को WWE मैच का आयोजन किया जा रहा है.
 
मैच के टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है और सबसे सस्ता टिकट 1699 रुपए का है. सबसे महंगा टिकट 17999 रुपए का है. 15 और 16 जनवरी को दो दिन के रेसलिंग में डेमोन केन, शैम्यूस, डीन एमब्रोस, रेयबैक, सिजैरो, बीग शो जैसे बड़े सितारे मौजूद रहेंगे. WWE के दुनिया भर में फैन्स भले ही हों लेकिन भारत में इसका एक अलग क्रेज है.
 
 

Tags

Advertisement