मुंबई. एमसीए(मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) ने भंडारी कप इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेटर प्रणव धनावडे के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें 10,000 महीने स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद पवार ने बताया कि उन्हें पांच साल तक के लिए 10,000 की स्कॉलरशिप दी जाएगी और एसोसिएशन उनकी क्रिकेट और शिक्षा गतिविधियों पर नजर रखेगी.
उन्हें यह स्कॉलरशिप इसी साल जनवरी से 2021 तक मिलेगी. बता दें कि पांच जनवरी के दिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित एचटी भंडारी कप इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेटर प्रणव धनावडे ने 1,000 रन का जादुई आंकड़ा पार किया और वे 1009 रन बनाकर नाबाद रहे. प्रणव ने सोमवार को ही अपनी इस बेमिसाल पारी में नाबाद 652 रन बनाकर 117 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया था.