मुंबई. मुंबई में आज से प्रीमियर बैटमिंटन लीग की शुरुआत होने जा रही है. इसके पहले मैच में मुम्बई रॉकेट्स का सामना साइना नेहवाल की अवध वारियर्स से होगा.
इस लीग में मुंबई के अलावा पांच और टीम भाग ले रही है और इसे जितने वाली टीम को इनाम के रुप में 10 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह लीग को आज नए नियमों साथ शुरू किया गया है.
इस लीग में बनाए गए नए नियम ट्रंप कार्ड के अनुसार हर टीम को अपने 5 में से एक मैच को ट्रंप मैच के तौर पर चुनना होगा. और इस मैच को जीतने वाली टीम को बतौर 2 अंक बोनस के रूप में मिलेंगे.
बता दें इस लीग को 2 साल बाद एक नए नाम के साथ आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले यह साल 2013 में पहली इंडियन बैडमिंटन लीग के रूप में आयोजित किया गया था.