कराची. स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में वापसी कर ली है.
मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने कहा कि हमने आमिर को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में चुना है क्योंकि उसने काफी मेहनत की है और वापसी के लिए प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने कहा कि उसकी वापसी न्यूजीलैंड दौरे के लिए वीजा और मंजूरी मिलने पर निर्भर होगी.
उन्होंने कहा कि अगर उसके यात्रा के दस्तावेजों में दिक्कत हुई तो वह दौरे पर नहीं जा सकेगा. बता दें कि 2010 के इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में आमिर पांच साल का प्रतिबंध और जेल काट चुके हैं.
आमिर के लिए भिड़ गए थे पूर्व पाक क्रिकेटर
तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान की तरफ से खेलने की अनुमति देनी चाहिए या नहीं, इस बहस के दौरान पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा और मोहम्मद यूसुफ एक टीवी कार्यक्रम के दौरान आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि रमीज ने यूसुफ को ‘फर्जी मुल्ला’ तक कह दिया.
इन दोनों ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ कुछ निजी टिप्पणियां की और गलत शब्दों का प्रयोग किया.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…