लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया। इस बोली के साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुई जोरदार बोलीबाजी के बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मैदान में उतरकर दांव खेला।
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है.
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो दिन, 24 और 25 नवंबर तक चलेगी। मेगा नीलामी का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema के जरिए की जाएगी.
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की जोरदार पारी खेली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर सिंगल लेकर मैच में अपने रनों की संख्या 150 पहुंचा दी. इस बार यशस्वी ने इतिहास रच दिया है. यशस्वी अब अपने करियर के शुरुआती चार […]
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर में मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर जायसवाल ने चौका जड़कर भारत की बढ़त 250 के पार पहुंचा दी.पहली पारी में टीम को 46 रनों की बढ़त मिली थी.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची बोली लगाई . टीम ने भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को 33 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रविवार से होगा. लेकिन उससे पहले एक मॉक ऑक्शन में अय्यर के ऊपर करोड़ों का दांव लगा.
दुसरे दिन की शुरुआत एलेक्स कैरी के विकेट गिरा कर हुई. भारतीय गेंदबाजों ने बचे दो विकेट्स को लेने में भी ज्यादा समय नही लगाया. के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल के शानदार साझेदारी के चलते भारत ने अपना स्कोर 172 रन तक पहुंचा दिया हैं, जिसमे यशस्वी जायसवाल के 90 रन और राहुल के 62 रन शामिल थे.
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67 रन पर 7 विकेट के स्कोर के साथ आगे खेलना शुरू किया था. टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपना पंजा खोलकर टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया. उम्मीद के मुताबिक, ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा
नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन है. पहले दिन पहली पारी 150 रन पर समेटने के बाद भारत ने 67 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट भी चटका दिए थे. पर्थ में अब तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर जोरदार पलटवार किया है. पर्थ टेस्ट के दूसरे […]