Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PWL: पंजाब की रॉयल्टी के आगे पस्त हुई दिल्ली की वीरता

PWL: पंजाब की रॉयल्टी के आगे पस्त हुई दिल्ली की वीरता

प्रो रेसलिंग लीग के नौवें दिन पंजाब ने अपनी रॉयल्टी कायम करते हुए दिल्ली को वीरता दिखाने का मौका नहीं दिया. रोमांच भरे मैच में पंजाब ने दिल्ली को पटखनी देते हुए 4-3 से मैच जीता है.

Advertisement
PWL: पंजाब की रॉयल्टी के आगे पस्त हुई दिल्ली की वीरता
  • December 18, 2015 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के नौवें दिन पंजाब ने अपनी रॉयल्टी कायम करते हुए दिल्ली को वीरता को पस्त कर दिया है. रोमांच भरे मैच में पंजाब ने दिल्ली को पटखनी देते हुए 4-3 से मैच जीता है. 
 
पंजाब रॉयल्स v/s दिल्ली वीर
 
मैच के पहले मुकाबले में 57 किलो पुरूष में पंजाब रॉयल्स के व्लामिदीर ने दिल्ली वीर के बेखबयार को 4-3 से हराया
दूसरे मुकाबले में 69 किलों महिला वर्ग में पंजाब की वासिलीसा ने दिल्ली की निक्की को 10-0 से हराया
तीसरे मुकाबले में 65 किलो पुरूष वर्ग में दिल्ली के इखतियोर ने पंजाब के रजनीश को 10-0 से हराया
चौथे मुकाबले में 58 किलो महिला वर्ग में दिल्ली की जाले ने पंजाब की आइकॉन प्लेयर गीता फोगट को 4-1 से हराया
पांचवें मुकाबले में 125 किलो पुरूष वर्ग में पंजाब के चुलुन्नबत ने दिल्ली के कृष्ण कुमार को 4-0 से हराया
छठे मुकाबले में 48 किलो महिला वर्ग में दिल्ली की विनेश फोगट ने पंजाब की याना को 15-6 से शिकस्त दी
सातवें मुकाबले में 74 किलो पुरूष वर्ग में पंजाब के प्रवीण राणा ने दिल्ली के दिनेश कुमार को 6-2 से हराया
 
बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग के दसवें दिन यूपी वॉरियर्स की भिड़ंत हरियाणा हैमर्स से होगी.

Tags

Advertisement