न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अपने डेब्यू टेस्ट से लेकर अब तक मैक्कुलम किसी भी मैच में बाहर नहीं बैठे हैं.
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अपने डेब्यू टेस्ट से लेकर अब तक मैक्कुलम किसी भी मैच में बाहर नहीं बैठे हैं.
मैक्कुलम ने 10 मार्च 2004 को अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. तब से न तो चोट की वजह से और ना ही फॉर्म की वजह से वे टीम से बाहर हुए हैं. उन्होंने लगातार 99 टेस्ट मैच खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
मैक्कुलम ने ऐसा करके दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए लगातार 98 टेस्ट मैच खेले हैं. एक नजर उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने अपने लगातार टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है.
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा लगातार 93 मैच राहुल द्रविड़ ने और लगातार 84 मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 96 मैच लगातार खेले थे.