Advertisement
  • होम
  • खेल
  • प्रो रेसलिंग लीग: आठवें दिन मुंबई गरुड़ ने यूपी वॉरियर्स को हराया

प्रो रेसलिंग लीग: आठवें दिन मुंबई गरुड़ ने यूपी वॉरियर्स को हराया

प्रो रेसलिंग लीग के आठवां दिन मैच में मुंबई गरुड़ ने यूपी वॉरियर्स को हरा दिया है. गुडगांव में हुए मैच में मुंबई गरुड़ ने यूपी वॉरियर्स को 5-2 से पटखनी दी है.

Advertisement
  • December 17, 2015 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के आठवां दिन मैच में मुंबई गरुड़ ने यूपी वॉरियर्स को हरा दिया है. गुडगांव में हुए मैच में मुंबई गरुड़ ने यूपी वॉरियर्स को 5-2 से पटखनी दी है.  
 
यूपी वारियर्स V/s मुंबई गरुड़
 
पहले मुकाबले में 74 किलो पुरूष वर्ग में यूपी के उनुरुवुत ने मुंबई के प्रदीप को 12-1 से हराया
दूसरे मुकाबले में 58 किलो महिला वर्ग में मुंबई की साक्षी मलिक ने सरिता को 3-2 से हराया
तीसरे मुकाबले में 57 किलो पुरूष वर्ग में मुंबई के राहुल अवारे ने यूपी के जयदेव को 11-0 से हराया
चौथे मुकाबले में 53 किलो महिला वर्ग में यूपी की बबीता कुमारी को मुंबई की ओडुनायो ने 0-10 से हराया
पांचवे मुकाबले में 97 किलो पुरूष वर्ग में मुंबई के एलीज़बार ने यूपी के सत्यव्रत कादियान को 12-0 से हराया
छठे मुकाबले में 69 किलो महिला वर्ग में मुंबई की एडलीन ग्रे ने यूपी की एलिना को 10-0 से हराया
सांतवे मुकाबले में 65 किलो पुरूष वर्ग में यूपी के गैंनजोरिग ने मुंबई के अमित धनकर को 13-1 से हराया

Tags

Advertisement