Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PWL: सातवें दिन हरियाणा हैमर्स ने बेंगलुरु योद्धा को दी पटखनी

PWL: सातवें दिन हरियाणा हैमर्स ने बेंगलुरु योद्धा को दी पटखनी

प्रो रेसलिंग लीग के सातवें दिन हुए मैच में हरियाण हैमर्स ने बेंगलरु योद्धा को पटखनी दे दी है. बेंगलुरु ने हरियाणा को 4-3 से मात दी है. मैच में रोमांच अंत तक रहा लेकिन हरियाणा के पहनवानों ने बेगलुरु के योद्धाओं को हार का मुंह दिखा दिया.

Advertisement
  • December 16, 2015 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सातवें दिन हुए मैच में हरियाणा हैमर्स ने बेंगलुरु योद्धा को पटखनी दी है. हरियाणा ने बेंगलुरु को 4-3 से मात दी है. मैच में रोमांच अंत तक रहा लेकिन हरियाणा के पहलवानों ने बेंगलुरु के योद्धाओं को हरा दिया.
 
हरियाणा हैमर्स v/s बेंगलुरु योद्धा
  • 65 किलो पुरुष वर्ग में हरियाणा के योगेश्वर दत्त ने बेंगलुरु के बजरंग पुनिया को 3-2 से हराया
  • 57 किलो पुरुष वर्ग में बड़ा उलटफेर करते हुए हरियाणा के नितिन राठी ने बेंगलुरु के स्टार संदीप तोमर को 9-8 से पटखनी दी
  • 53 किलो महिला वर्ग में हरियाणा की किट ने ललिता को 6-0 से धूल चटाई
  • 97 किलो पुरुष वर्ग में बेंगलुरु के पावलो ने युरी को 10-0 से हराया
  • 69 किलो महिला वर्ग में हरियाणा की गीतिका जाखड़ ने रोमांचक अंदाज में नवजोत कौर को ट्राइब्रेकर में हराया
  • 58 किलो महिला वर्ग में बेंगलुरु की युलिया के सामने हरियाणा की हर्सेल बौनी साबित हुई

Tags

Advertisement