पिछले आठ सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना आईपीएल के 9वें सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नज़र आएंगे.
नई दिल्ली. पिछले आठ सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना आईपीएल के 9वें सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नज़र आएंगे.
IPL 9: पुणे के साथ खेलेंगे एमएस धोनी, रैना राजकोट के साथ
आईपीएल की दो नई टीमों पुणे और राजकोट के लिए आईपीएल ड्रॉफ़्ट मुंबई में हुई तो उम्मीद के मुताबिक पुणे ने एमएस धोनी के नाम पर पहली मुहर लगाई. यानी 66 करोड़ के पर्स से 12.5 करोड़ की रकम खर्च कर पुणे ने टीम में शामिल कर लिया.
राजकोट की टीम ने अपनी पहली मुहर सुरेश रैना पर लगाई. रैना के लिए राजकोट ने इतनी ही रकम खर्च कर दी. अब धोनी पुणे और रैना राजकोट से खेलेंगे.
सुरेश रैना अपनी नई टीम को लेकर बेहद उत्साहित हैं. रैना ने ट्वीट कर कहा कि वे वाइब्रेंट सिटी राजकोट के लिए खेलने को लेकर बेहद उत्साह से भरे हुए हैं. वे टीम के नए साथियों और गुजरात के लोगों से मिलने वाले समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं.
Excited to play for the beautiful vibrant city- Rajkot in @IPL. Looking forward to have new teammates and support from the people of Gujarat
— Suresh Raina (@ImRaina) December 15, 2015
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान रह चुके रैना इस बार राजकोट के कप्तान बनाए जा सकते हैं.